नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी पटरी से उतरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 01:49 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार तड़के किरंदुल - विशाखापत्तनम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा पटरी उखाड़े जाने के कारण एक मालगाड़ी का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
PunjabKesari
हालांकि इससे रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि माओवादियों ने भंसी और कमलूर के बीच रेल की पटरी उखाड़ दी थी। इस कारण मालगाड़ी का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर कर एक छोटी नदी में गिर गए।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि लौह अयस्क से लदी ट्रेन विशाखापत्तनम से बछेली जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसा रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर कमलूर के जंगलो में देर रात करीब एक बजे हुआ। अधिकारी ने कहा , हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और रेलवे अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News