नक्सलियों ने थाने में फेंके केंद्र सरकार के खिलाफ लिखे पर्चे, किया भारत बंद का आह्वान

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 03:27 PM (IST)

रायपुर: प्रदेश के पंखाजुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है रविवार देर रात संगम से माचपल्ली जाने वाले मुख्य मार्ग पर फेंके गए पर्चों में केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की गई है और 31 जनवरी को भारत बंद के लिए भी आह्वान किया है। नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चे में नीचे दंडकारण्‍य स्पेशल जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भी लिखा हुआ है। 

PunjabKesari, Chhattisgarh Hindi News, Raipur Hindi News, Raipur Hindi Samachar, Naxal, Letter, Police, Pankajoor station, Threat, close India

पर्चे में कहा गया है कि पीएम मोदी की जन विरोधी, हिंदू और फासीवादी नीति को ध्वस्त करें। पत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे 'पुलिस मित्र अभियान' को लेकर भी विरोध भरे शब्द लिखे गए हैं। पत्र में लिखा है कि पुलिस किसी के मित्र नहीं होते वे ग्रामीणों के ऊपर झुठे केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार करते हैं। 

PunjabKesari, Chhattisgarh Hindi News, Raipur Hindi News, Raipur Hindi Samachar, Naxal, Letter, Police, Pankajoor station, Threat, close India

नक्सलियों ने लिखा है कि 'प्रतिक्रांति कारी दमन योजना' समाधान के खिलाफ 25 से 31 मई तक प्रचार अभियान और 31 जनवरी को भारत बंद बुलाने की बात कही गई है। पत्र में बाहरी कंपनियों को भी प्रदेश से बाहर करने की भी बात लिखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News