सुकमा: नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 11:13 AM (IST)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी बुधवार की शाम बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में एक जवान घायल हो गया। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। 

 

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुशपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोडीपदर गांव के पास जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में डीआरजी का सहायक आरक्षक सावलम मुत्ता घायल हो गया है। पुशपाल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार से डीआरजी के एक दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल जब कल शाम लौट रहा था तब नक्सलियों ने डोडीपदर गांव के पास जंगल में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। 

 

इस घटना में मुत्ता के पैर में चोट आई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News