नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 01:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रणनीतिक जलक्षेत्र में नौसेना की युद्ध संबंधी तैयारियों और समग्र क्षमताओं को बढ़ाने पर नौसेना के ध्यान केंद्रित करने के बारे में जानकारी दी।
नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें भारतीय नौसेना की विभिन्न परिचालन और प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नौसेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि एडमिरल त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को इसके द्वारा की जा रही विभिन्न परिचालन, प्रशासनिक और बुनियादी ढांचा संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।