PM मोदी सिर्फ पानी पीकर रखेंगे नवरात्रि का व्रत

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: आज से नवरात्रि का शुभ पर्व शुरू हो रहा है। इस मौके पर आज सुबह से ही देशभर के मंदिरों में मां के दर्शनों के लिए भीड़ लगी हुई है। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज बिना अन्न खाए नौ दिन तक व्रत करेंगे और सिर्फ पानी पीकर ये व्रत रखेंगे। आपको बता दें कि मोदी अगले नौ दिन तक ऐसे ही वो चुनाव प्रचार भी करेंगे। आज भी मोदी विधानसभा चुनाव के लिए असम में चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

रैली से पहले पीएम मोदी आज गुवाहाटी के पास कामाख्या मंदिर में पूजा करेंगे। भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के 51 शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान रखता है। लोकसभा चुनाव के वक्त भी पीएम मोदी कामाख्या मंदिर में आए थे। हिंदू पंचांग के मुताबिक आज नया साल भी शुरू हो रहा है। विक्रम संवत 2073 का आज पहला दिन है। भारत के इतिहास में विक्रम संवत को सबसे लोकप्रिय संवत माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News