नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'आतंकी हमलों के बाद कोई कार्रवाई नहीं की'
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मुंबई के लोगों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले फेज का भव्य उद्घाटन कर दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मुंबई में आतंकी हमलें के बाद कांग्रेस की सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। कांग्रेस की कमजोरी से कई जानें गई थी।
मेट्रो और कनेक्टिविटी में सुधार
पीएम मोदी ने कहा कि अब मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिल गई है, जिससे शहर में सफर आसान होगा और लोगों का समय बचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की सरकार ने इस कार्य को रोक रखा था, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने विकास को नया आयाम दिया है। उन्होंने उड़ान योजना के माध्यम से किसानों सहित सभी नागरिकों को होने वाले लाभ का भी जिक्र किया।
मुंबई: भारत का वाइब्रेंट शहर
प्रधानमंत्री ने मुंबई को भारत के सबसे वाइब्रेंट और आर्थिक राजधानी के रूप में प्रदर्शित करते हुए कहा कि युवा हमारी ताकत हैं और भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने 2008 के आतंकवादी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार ने कमजोर संदेश दिया था, जबकि वर्तमान सरकार सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई में दृढ़ है।
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | PM Modi says, "The new airports and the UDAN scheme for affordable air travel have made air travel easier in the country. pic.twitter.com/7bQsxitTuJ
— ANI (@ANI) October 8, 2025
देश और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि
पीएम मोदी ने कहा कि देश और नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत आज घर में घुसकर आतंकवाद को कठोर जवाब देने में सक्षम है। नए एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।