कोरोना वैक्सीनेशन 2.0: नवीन पटनायक ने लगवाया टीका, गुजरात CM की पत्नी ने भी ली वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशनल का आज दूसरा चरण है। दूसरे चरण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह एम्स पहुंच कर टीका लगवाया। पीएम मोदी ने आज वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं अब पीएम मोदी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी टीका लगवाया है। नवीन पटनायक के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी ने भी कोरोना की पहली डोज ली है। बता दें कि 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हुआ है जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगो को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

PunjabKesari

वैक्सीन लगवाने के बाद नवीन पटनायक ने ट्वीट किया कि वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की तारीफ की और कहा कि जो भी व्यक्ति दवा के पात्र हैं वो कोरोना वैक्सीन जरूर लें। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज कोरोना वैक्सीन लेंगे। पटना के IGIMS अस्पताल में नीतीश कुमार वैक्सीन लगवाएंगे। बता दें कि आज नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है। वैक्सीनेस की दूसरा फेज शुरु होने पर दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, भोपाल समेत देश कई शहरों में सीनियर सीटिजन सुबह ही सेंटरों में टीका लगवाने के लिए पहुंचने लग गए थे। हालांकि कई लोगों ने  रजिस्ट्रेशन में दिक्कत होने की बात कही।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News