Vrindavan: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास कुदरत का कहर, अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत...रेस्क्यू जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 08:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा (mathura) के वृंदावन (vrindavan) में भारी बारिश से बांके बिहारी मंदिर (banke bihari Mandir) के पास बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार शाम प्रसिद्ध मंदिर से सटे एक जर्जर मकान की पहली मंजिल बारिश के चलते ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को आए 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं, 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिला मैजिस्ट्रेट पुलकित खरे ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मलबा हटाने और नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। इस हादसे में अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News