Rain Alert: दिल्ली में कुदरत का यू-टर्न! तेज हवाओं और बारिश ने थामी रफ्तार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में मौसम अचानक करवट ले लिया है। देर रात से चल रही तेज हवाओं और सुबह हुई बारिश ने आम लोगों के लिए नई परेशानियां खड़ी कर दी हैं। राजधानीवासियों को सुबह दफ्तर या जरूरी कामों के लिए निकलना मुश्किल हो गया, वहीं ठंड का असर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अभी तक ठंड से राहत के संकेत नहीं दिए हैं और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम और नमी के साथ तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।

आने वाले सप्ताह में ज्यादा बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 29 जनवरी के बीच उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। विशेषकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से इन क्षेत्रों का तापमान और भी कम हो जाएगा, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है। हालांकि, विभाग ने साफ किया है कि तापमान में गिरावट के बावजूद किसी भी उत्तर भारतीय राज्य में फिलहाल शीतलहर की चेतावनी जारी नहीं की गई है।


घने कोहरे और वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिमी राज्यों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना भी है। 24 जनवरी को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा 25 जनवरी को भी इन राज्यों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। वहीं, 25 और 26 जनवरी को दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।


सावधानियां बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और कोहरे को ध्यान में रखते हुए सड़क पर सावधानी बरतें। ठंड और कम तापमान के कारण सुबह-शाम समय पर खासतौर पर सड़क पर गाड़ी चलाते समय या पैदल सफर करते समय सतर्क रहें। बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्रों में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें। यह मौसम बदलाव दर्शाता है कि जनवरी के अंतिम हफ्ते में उत्तर भारत और कुछ दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं, बारिश और घने कोहरे के चलते लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News