कार्टून विवाद में शिवसेना ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का किया समर्थन, कहा- हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा ये देश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि धर्म के नाम पर फ्रांस में गला काटने के बर्बर कृत्य में शामिल लोग मानवता के दुश्मन हैं और इसलिये उनके खिलाफ फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के समर्थन की जरूरत है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में कहा गया कि भारत के राजनीतिक दलों और मुस्लिम समुदाय के फ्रांस के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोई वजह नहीं है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि फ्रांस ने हमेशा भारत का साथ दिया है। यह टिप्पणी फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून के लेकर उपजे विवाद के मद्देनजर आई है। संपादकीय में कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद शांति और संयम के प्रतीक हैं। इसमें कहा गया कि जो लोग उनके अनुयायी होने का दावा करते हैं वो विचारधारा की हत्या कर रहे हैं और समूचे इस्लाम पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News