राजीव गांधी हत्याकांड: तमिलनाडु सरकार ने दोषी पेरारीवलन का पैरोल एक महीना और बढ़ाया

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों में से एक ए जी पेरारीवलन के पेरोल की अवधि को चिकित्सा आधार पर एक और महीना बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नियमों में ढिलाई देते हुए 19 मई को पेरारीवलन को एक महीने की पेरोल अवधि मंजूर की थी। इसके बाद पेरारीवलन पुझल जेल से 27 मई को बाहर आ गया था। 

पेरारीवलन का एक माह का पेरोल आज समाप्त होने वाला था। इसी बीच सरकार ने उसकी मां डी अर्पुतम्मल की ओर से चिकित्सा के आधार पर उसकी सामान्य अवकाश छुट्टी को एक माह और बढाने का आग्रह किया था जिसके बाद पेरोल की अवधि में इजाफा किया गया है। गौरतलब है कि एम के स्टालिन नीत द्रमुक सरकार के सात मई को सत्ता में आने के बाद द्रमुक के प्रमुख सहयोगी एमडीएमके नेता एवं राज्यसभा सदस्य वाइको तथा वीसीके नेता एवं लोकसभा सांसद तोल तिरुमवलवन ने राजीव हत्याकांड सभी सात दोषियों को रिहा करने की मांग की है क्योंकि सभी ने 30 वर्ष से अधिक की सजा काट ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News