20 दिन के नवजात शिशु को बचाने के लिए देवदूत बनकर आई सेना, हर कोई कर रहा तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हृदय की बीमारी से ग्रस्त 20 दिन के नवजात बच्चे को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाते वक्त एक एंबुलेंस रामबन में भूस्खलन की वजह से फंस गई। मुश्किल के इस समय में सेना बचाव के लिए सामने आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नूरबाग के इशान मुनीर वेंटिलेटर पर था और बृहस्पतिवार को उसे दिल्ली से श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसकी एंबुलेंस पंथयाल पुल पर फंस गई। 

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो रही थी तभी डिगडूल शिविर से सेना के जवान मौके पर पहुंचे और पहाड़ों से गिरती चट्टानों के बीच बच्चे को सुरक्षित दूसरी ओर ले आए। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया और सेना की ओर से 24 हजार लीटर की ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के बाद उसे श्रीनगर के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को सेना की सुरक्षा में आगे ले जाया गया ताकि वह बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को बिना किसी बाधा के पार कर जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News