'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों को लेकर शिवसेना का ओवैसी पर हमला, बताया BJP का अंडरगारमेंट

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए उन्हें  BJP का ‘अंडरगारमेंट’ तक बता दिया। शिवसेना ने सोमवार को आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार हैं।

PunjabKesari

शिवसेना ने भाजपा से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का नाम लिए बिना राजनीति में आगे नहीं बढ़ सकती। शिवसेना ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के लिए काम करते हैं। बीजेपी की सफलता के पीछे ओवैसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी कारण राज्य में जाति और धार्मिक दुश्मनी फैलाई जा रही है। अपने मुखपत्र सामना में पार्टी ने लिखा कि दो दिन पूर्व प्रयागराज से लखनऊ जाते समय ओवैसी के समर्थकों ने जमा होकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जबकि यूपी में लंबे समय से ऐसा नहीं हुआ है। परन्तु अब जब विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं तो यहां पर आकर ओवैसी भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, उनके समर्थक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हैं।

PunjabKesari

पार्टी ने आगे दावा किया कि एआईएमआईएम प्रमुख ने पश्चिम बंगाल और बिहार में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान समान सांप्रदायिक विभाजन करने की कोशिश की थी। संपादकीय में आगे कहा, "अगर ओवैसी कट्टरता पर नहीं कूदे होते तो बिहार में सत्ता की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में होती। लेकिन एक बार इस व्यापारिक नीति ने वोट बांटने और कट्टरता का सहारा लेकर जीत हासिल करने का फैसला किया, तो क्या किया जा सकता है।सामना में लिखा है कि सामना में छपे संपादकीय में कहा गया कि ओवैसी जैसे नेताओं को पहले भी कई बार तैयार किया गया और वक्त बीतने के साथ ही उन्हें खत्म भी कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News