कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को चेतावनी के तौर पर लिया जाए: गहलोत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी को चेतावनी के रूप में लेते हुए हमें इससे जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की। इसमें गहलोत भी मुंबई से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े। 



बैठक के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन, जर्मनी व चीन समेत तमाम देशों में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में भी संक्रमण में बढ़ोत्तरी हुई है। इसकी गंभीरता को देखते हुए कोरोना की परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की जा रही सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लिया।'' गहलोत के कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोत्तरी को एक चेतावनी के तौर पर लेकर हम सब को पुनः कोविड प्रोटोकॉल का पालन शुरू कर देना चाहिए।'' उल्लेखनीय है कि गहलोत पिछले कई दिन से मुंबई में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News