West Bengal Election: मोदी कल वर्चुअल माध्यम से करेंगे चुनावी रैली को संबोधित, रद्द कर दिया था दौरा

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम पांच बजे पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे।  वह वर्चुअल माध्यम से पश्चिम बंगाल के मतदाताओं, विशेष रूप से मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि कोविड-19 की महत्वपूर्ण बैठक होने के कारण पीएम मोदी ने अपना बंगाल का दौरा रद्द कर दिया है।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने रद्द किया बंगाल का दौरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के अलावा देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इन अहम बैठकों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का अपना प्रस्तावित चुनावी दौरा रद्द कर दिया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News