जल्दबाजी करने में फंसे कांग्रेस के 'विद्वान', रात में किया PM मोदी पर ट्वीट, सुबह मांगनी पड़ी माफी

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश युद्ध पर दिए गए भाषण को लेकर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने माफी मांगी है। थरूर ने कहा कि उन्होंने केवल हेडिंग पढ़कर ही इस मामले पर कमेंट कर दिया था, लेकिन अब वो अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगते हैं।

PM मोदी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

PunjabKesari
शशि थरूर ने मांगी मोदी से माफी
शशि थरूर ने शनिवार को ट्विटर प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, अगर मैं गलत हूं तो इसे स्वीकारने में मुझे बुरा नहीं लगता है। कल जल्दबाजी में हेडलाइन और ट्वीट पढ़कर मैंने ट्वीट किया था, हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया। जिसका मतलब था कि नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र किया सॉरी।

PunjabKesari

क्या है मामला
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बांग्लादेश को भारतीय फर्जी खबर का स्वाद चखा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया। शशि थरूर का इस ट्वीट से इशारा बांग्लादेश युद्ध में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को लेकर था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News