JK में आतंक पर बड़ा प्रहार, लश्कर का खूंखार कमांडर उमर मुश्ताक ढेर, टॉप 10 दहशतगर्दों में था शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंपोर इलाके में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। लंबे समय से पुलिस के उमर की तलाश थी। जैसे ही सुरक्षाबलों की इसके छिपे होने की सूचना मिली। तुरंत संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शनिवार सुबह ही सुरक्षाबलों ने मुश्ताक को घेर लिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

PunjabKesari

खांडे उन आतंकवादियों में शामिल है, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा एक हिटलिस्ट जारी किए जाने के बाद से सुरक्षा बल निशाना बना रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में कथित रूप से शामिल था। इसने आतंक की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News