फोर्टिस हेल्थकेयर के सिंह बंधुओं को SC ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा, जानें आखिर क्या है मामला?

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मलेशिया की कंपनी आई.एच.एच. हैल्थकेयर को शेयर बेचने से जुड़े मामले में फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स मालविन्दर सिंह और शिविन्दर सिंह को 6-6 महीने जेल की सजा सुनाई है। 

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने अवमानना के मामले में पहले दोषी ठहराए गए फोर्टिस हैल्थकेयर के पूर्व प्रोमोटर्स को 6 महीने कारावास की सजा सुनाई। शीर्ष अदालत ने फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों की बिक्री के फॉरैंसिक ऑडिट का भी आदेश दिया।

गौरतलब है कि फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स जापान की एक कंपनी ‘दाइची सानक्यो’ के साथ भी अदालती लड़ाई में उलझे हुए हैं। जापानी कंपनी ने सिंगापुर न्यायाधिकरण में सिंह भाइयों के खिलाफ मुकद्दमे में 3,600 करोड़ रुपए की मध्यस्थता राशि जीती थी और इसे प्राप्त करने के लिए उसने फोॢटस-आई.एच.एच. शेयर सौदे को चुनौती दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News