फिर गहराया ऑक्सीजन संकट, सिसोदिया की गुहार- दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से दिल्ली में प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने की अपील की।  सिसोदिया ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली को रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है साथ ही कोरोना बेड्स और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की स्थिति में दिल्ली को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली को पहली बार 05 मई को 730 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। लेकिन उसके बाद 06 मई को 577 टन और 07 मई को 487 टन की आपूर्ति की गई। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का प्रयोग कर अस्पतालों में बेड्स की संख्या और एक-एक मरीजों की जांच कर यह पाया गया है कि यथास्थिति में दिल्ली को रोज़ 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केंद्र सरकार से दिल्ली को रोज 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की बात कही है लेकिन दिल्ली को उसके कोटे की ऑक्सीजन मिल नहीं पा रही है और कम आपूर्ति होने पर अस्पतालों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करना मुश्किल है। 

सिसोदिया ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारा पूरा सहयोग करेगी और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को कम नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार देश में प्रतिदिन सरप्लस ऑक्सीजन उत्पादन होता है। देश में रोज10 हजार टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है लेकिन खपत केवल सात-आठ हजार टन ही है। उन्होंने कहा कि भारत में ऑक्सीजन की कमी नहीं है पर केंद्र सरकार को और बेहतर प्रबंध करने की जरूरत है ताकि सभी राज्यों को उनकी मांग के अनुरूप ऑक्सीजन मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News