केरल: RSS कार्यकर्ता की हत्या मामले में SDPI का सदस्य गिरफ्तार, 4 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने इस घटना में कथित रूप से शामिल एक एसडीपीआई कार्यकर्ता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, उसे जिले के चेरपुलस्सेरी इलाके से पकड़ा गया। जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "गिरफ्तार व्यक्ति सीधे तौर पर हत्या में शामिल था। उसने तलवार से पीड़ित की हत्या कर दी। वह एसडीपीआई का कार्यकर्ता है।"
इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता ए संजीत की हत्या के मामले में चार लोगों के लिए ‘लुकआउट' नोटिस भी जारी किया है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। 27 वर्षीय संजीत की 15 नवंबर को हत्या कर दी गई थी।
उनकी पत्नी ने हाल ही में केरल उच्च न्यायालय से हत्या की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था। अदालत ने राज्य को जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस से संबद्ध संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पीएफआई की राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्य हैं। भ