गाड़ी में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दंग रह गया ड्राइवर, FB पर पोस्ट की कहानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अब तक आपने देखा होचालानगा कि हैल्मेट नहीं पहनने या फिर सुरक्षा से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स से जुर्माना वसूलती है और इसके लिए चालान काट देती है मगर केरल से चालान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चालान की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इसके लिए केरल पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

वायरल हो रही इस रसीद में ट्रैफिक पुलिस ने चालान करने की जो वजह बताई है वह हैरान करने वाली है। जिस शख्स को यह रसीद मिली है, उसने बताया कि पुलिस को चालान करने की कोई और वजह नहीं मिली तो बाइक में पर्याप्त पैट्रोल नहीं होने की वजह निकाल दी। इस शख्स ने कहा कि चालान में कहा गया है कि आरोपित व्यक्ति पर्याप्त ईंधन के बिना बाइक चला रहा था। केरल पुलिस ने यह ई-चालान फोटो के साथ व्यक्ति के पते पर भेजी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News