सेना को बड़ी सफलता: उरी में LOC के पास एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर, घुसपैठ की फिराक में हैं दहशतगर्द

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंण रेखा पर निगरानी कर रहे जवानों ने मंगलवार को घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दिया और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया तथा एक को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चार सैनिक भी घायल हुए हैं। जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 15 कोर इस घटना के बारे में अपराह्न एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देंगे। 

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने उरी सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आतंकवादियों के एक समूह को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा। सूत्रों के मुताबिक सतकर् भारतीय सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने भी जवाबी कारर्वाई की। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया तथा दूसरे को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान चार सैनिक भी घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 18-19 सितंबर की दरम्यानी रात के बाद से पीओके से घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News