पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के 3 ठिकानों पर ED की छापेमारी, सोनियां गांधी के साथ UPA सरकार में कर चुके हैं काम

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के तीन ठिकानों पर इस वक्त केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सुबह साढ़े आठ बजे कार्रवाई के लिए पहुंची थी। हर्ष एक फैलोशिप के लिए जर्मनी गए हुए हैं। घर पर उनकी बेटी सरूर मंदर मौजूद थीं। कहा जा रहा है कि ये छापेमारी उनके एनजीओ के दफ्तर सहित तीन अलग-अलग लोकेशन पर कर चल रही है। उधर सूत्रों का ये भी कहना है कि आज ही हर्ष मंदर और उनकी पत्नी विदेश के लिए रवाना हुए हैं।  जिन जगहों पर इस वक्त छापेमारी चल रही है वो है- वसंत कुंज में उनके घर, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज यानी उनका ऑफिस और महरौली में कार्यकर्ता द्वारा संचालित बच्चों के घर पर भी कथित तौर पर ईडी ने छापा मारा है। हर्ष मंदर सोनिया गांधी के भी करीबी रह चुके हैं और पूर्व की यूपीए सरकार में सलाहकार परिषद के सदस्य भी थे। इस परिषद की चेयरमैन खुद सोनिया गांधी थीं।

PunjabKesari

सोनू सूद के छह ठिकानों पर आयकर छापे
वहीं इससे पहले कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर पर बुधवार को आय कर के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उनके छह ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार सूद के जिन छह ठिकानों पर छापा मारा गया है, उनमें उनका कार्यालय भी शामिल है। उनके घर पर आयकर के छापे के बाद इसे राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है। हाल ही में सूद आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में छात्रों से जुड़े एक प्रचार के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। कुछ लोग इन छापों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसी अटकलें थी कि सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं हालांकि सूद ने पहले एक बयान में कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ उनकी कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News