खत्म होने की कगार पर कोरोना: 24 घंटों में मिले 14,623 मरीज और 197 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 14 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में मंगलवार को 41 लाख 36 हजार 142 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,623 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख आठ हजार 996 हो गया है।

PunjabKesari

इसी दौरान 19,446 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 हो गयी है। सक्रिय मामले 5,020 घटकर एक लाख 78 हजार 98 रह गये हैं। वहीं 197 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,651 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.15 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।


सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2922 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 80857 रह गयी है। वहीं 10488 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4760781 हो गयी है। इसी अवधि में 77 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27002 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 30408 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139865 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2791 बढ़कर 6424547 रह गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News