Covid-19 से जंग जीतने की ओर दिल्ली, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 नए केस, 1 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की दर गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 25,040 हो गई। 

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 62 मामले सामने आए थे, जबकि चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.09 प्रतिशत थी। वहीं, मंगलवार को कोविड-19 के 44 मामले सामने आए थे, जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.07 प्रतिशत थी। दिल्ली में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नमूनों के संक्रमित आने की दर 36 प्रतिशत हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 फरवरी को कोविड-19 के 94 और 27 जनवरी को 96 नए मामले सामने आए थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News