कोरोना को लेकर एम्स के डॉक्टर की चेतावनी, अगले एक से दो साल तक लोगों को बरतनी होगी सावधानी

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। दिल्ली एम्स के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा है कि अगले एक से दो साल तक लोगों को बहुत ज्यादा अलर्ट रहना होगा। खासतौर पर भारत में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहाकि अभी भी दूसरी लहर का असर बाकी है। ऐसे में सावधानी अपनाकर ही इस महामारी से लड़ाई लड़ी जा सकती है।  

PunjabKesari

निश्चल ने कहा, "त्योहारों का मकसद खुशियां बांटना है, कोविड नहीं। अगले 1-2 वर्षों तक, जब तक महामारी नियंत्रण में नहीं है, तब तक हमें महामारी के फिर से फैलने का कारण नहीं बनना चाहिए। एम्स के प्रोफेसर द्वारा यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब केंद्र सरकार लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में अगले 100-125 दिन नाजुक हैं कि चेतावनी जारी कर चुकी है। कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) को दोबारा विस्फोट का मौका नहीं देना चाहिए।  त्योहारों को लेकर डॉ. नीरज ने कहाकि यह मौके खुशियां बांटने के लिए होते हैं, कोरोना नहीं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. नीरज ने कहा, “अगले एक से दो साल, जब तक कोरोना पूरी तरह से काबू में नहीं आ जाता, हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है, जिससे हालात बेकाबू हो जाएं।” 

PunjabKesari

देश में कोविड-19 के 38,164 नए मामले, 499 और लोगों की मौत 
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,44,229 हो गई। वहीं, संक्रमण से 499 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई, पिछले 104 दिन में संक्रमण से एक दिन में मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,21,665 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 995 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,54,22,256 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,63,593 नमूनों की जांच रविवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत है। यह पिछले 28 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.08 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,08,456 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 40.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News