मानसून सत्र में मुद्दों के तीर से केंद्र को ''घायल'' करेगा कांग्रेस, इन मसलों पर सरकार को घेरने की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले सोमवारको संसद भवन में स्थित अपने कक्ष में पार्टी के लोकसभा सदस्यों की बैठक बुलाई जिसमें सदन में पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया। विपक्ष ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि संसद के मानसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, सीमा पर चीनी घुसपैठ से लेकर सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ सरकार पर हमले करने को पूरी तैयार है। 

 गांधी ने पार्टी के लोकसभा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्य सचेतक के सुरेश के साथ ही शशि थरूर, डॉ. अमर सिंह जसबीर सिंह, संतोख सिंह चौधरी सहित कई प्रमुख सांसदों ने हिस्सा लिया। पार्टी सूत्रों ने बताया की सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले हुई इस बैठक में कांग्रेस सांसदों ने सदन में पार्टी की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News