भारतीय सीमा से किशोर का अपहरण कर ले गई चीनी सेना, राहुल बोले- PM मोदी की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में एक किशोर का चीनी सेना द्वारा अपहरण किए जाने की घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है। गांधी ने ट्वीट किया , 'गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। प्रधानमंत्री की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता।' 

PunjabKesari

इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा , ' माननीय मोदी जी , चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की। चीन की ये हिम्मत कैसे हुई कि वह नागरिक को अगवा कर ले गए। हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है। आप अपने सांसद की अपील क्यों नहीं सुन रहे। अब ये मत कहिएगा-न कोई आया, न किसी को उठाया।' गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-पीएलए ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 वर्ष के मीराम तारौन का अपहरण कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News