पति को मिली बेवफाई की सजा, पराई औरत के साथ घुमना पड़ा भारी, पत्नी ने दोनों को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पति और उसकी कथित प्रेमिका के साथ मारपीट करने और उन्हें अर्धनग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले के उरिंदाबेड़ा गांव में 11 जून को एक महिला ने पति को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में देख बहुत नाराज हो गयी और उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की एवं लकड़ी से हाथों को बांधकर अर्ध नग्न अवस्था में उन्हें गांव में घुमाया।
उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को जांच के लिए उरिंदाबेड़ा गांव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा पत्नी समेत चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 10 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत, 191 नये मामले