Budget 2022: बजट के उन खास बिंदुओं पर नजर जो पहली बार किए गए शामिल, क्या जिंदगी की राह होगी आसान?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट 2022-23 में कई नयी योजनाओं की घोषणा की गयी है। ये प्रमुख नयी योजनाएं अथवा कार्यक्रम इस प्रकार हैं : ..डिजीटल रुपये के रूप में भारत की आभासी मुद्रा ..इलैक्ट्रॉनिक चिप युक्त ई-पासपोटर् की शुरुआत ..पहाड़ी क्षेत्रों में राष्ट्रीय रज्जुमार्ग (रोपवे) विकास कार्यक्रम पर्वतमाला की शुरुआत ..सीमावर्ती गांवों के विकास का वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम ..महिलाओं एवं बच्चों के लिए मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0 ..इलैक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति ..राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में 23 टेली-मानसिक स्वास्थ्य उत्कृष्टता केन्द्रों का नेटवर्क बनेगा। 

..कौशल विकास एवं आजीविका के लिए डिजीटल ईकोसिस्टम का ई पोटर्ल देश-स्टेक की घोषणा ..गंगा किनारे रसायन मुक्त खेती का कॉरीडोर ..विशेष आर्थिक जोन अधिनियम को बदलने के लिए नया कानून ..प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डीईएआईएनई) नामक नई योजना, 1500 करोड़ रुपए का आवंटन ..5जी के लिये अनुकूल परिवेश के निर्माण के लिए डिजाइन संबंधी विनिर्माण योजना का प्रस्ताव ..शहरी विकास में मूलभूत परिवर्तन के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने का प्रस्ताव ..किसान ड्रोन के माध्यम से फसल निगरानी, भूमि रिकॉर्ड, कीटनाशक छिड़काव आदि की शुरुआत । 

‘ड्रोन शक्ति' को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ‘एक सेवा के रूप में ड्रोन (डीआरएएएस)' के लिए स्टाटर्अप्स को बढ़ावा ..एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग एंड कॉमिक (एवीजीसी) संवर्द्धन कार्यबल का गठन ..आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन में स्वास्थ्य संबंधी हर प्रकार के डाटा का डिजीटलीकरण ..75 जिलों में वाणिज्यिक बैंकों की 75 डिजीटन बैंकिंग शाखाएं खोलने की घोषणा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News