CM केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा- लोग पोलिंग बूथ पर टीकाकरण से खुश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन' अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद बुधवार को एक टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया। इस अभियान का लक्ष्य 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर जाकर टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करना है। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन अभियान के तहत शुरू हुए एक केंद्र का आज दौरा किया। वहां लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि उनके घर के पास ही जहां वे मतदान करने आए थे, वहीं अब टीके की खुराक भी दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ अधिकारी लोगों के घर जाकर समय दे कर आ रहे हैं।'' इस अभियान की शुरुआत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News