दिल्‍ली पर दोहरी मार! हर घंटे में कोरोना से 5 की मौत, 'खतरनाक' स्‍तर पर पहुंचा प्रदूषण

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली पर इस समय दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस की महामारी तेजी से पैर पसार रही है।  राजधानी में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और इसमें सुधार के भी अभी कोई संकेत नहीं हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 364 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 341 था। यह बुधवार को 373, मंगलवार को 367, सोमवार को 318 और रविवार को 268 था। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच सामान्य, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। 

PunjabKesari

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शुक्रवार को हवा की दिशा मुख्य रूप से पूर्व की ओर रहेगी और अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की अनुमान है। आईएमडी के अधिकारियों के अनुसार, इस मौसम में न्यूनतम तापमान अधिकतर दिन बादल नहीं होने के कारण सामान्य से दो से तीन डिग्री कम ही रहा है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक धरातल के निकट बने रहते हैं जबकि अनुकूल तेज हवाएं इन्हें छितरा कर अपने साथ उड़ा ले जाती हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि वायु गुणवत्ता के शनिवार तक बेहद खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका है। उसने पहले कहा था कि चार दिसंबर से सात दिसंबर के बीच इसके गंभीर श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है।

PunjabKesari


दिल्ली में अगर पिछले हफ्ते की बात की जाए तो औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया जिसमें पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से देश और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में मौत की कुल संख्या दी गई है।  दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 6,746 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 12.29 प्रतिशत थी जबकि इस महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 8,391 पहुंच गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News