रिपोर्ट में हुआ खुलासा- 2022 में 165 कैदियों को सुनाई गई सजा-ए-मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर की निचली अदालतों ने 2022 में 165 दोषियों को मौत की सजा सुनाई, जो वर्ष 2000 के बाद से सर्वाधिक है। यह खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। ‘भारत में मृत्युदंड, वार्षिक सांख्यिकी रिपोर्ट-2022’ शीर्षक से यह रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस तरह के कैदियों की बड़ी संख्या इंगित करती है कि निचली अदालतों द्वारा बड़ी संख्या में मौत की सजाएं दी जा रही हैं जबकि अपीलीय अदालतों में इनके निस्तारण की गति धीमी है।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि इस तरह की 50 प्रतिशत (51.28 प्रतिशत) सजाएं यौन अपराधों के मामलों में दोषियों को सुनाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने मौत की सजा के क्रमश: 11 और 68 मामलों का निस्तारण किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News

Recommended News