COVID-19 : धीरे-धीरे काबू में आने लगा कोरोना, देश में पिछले 24 घंटों में आए 10,000 से कम मामले

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। हालांकि अब भारत में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में कमी आने लगी हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,110 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,47,304 हो गई। वहीं संक्रमण से 78 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,158 हो गई। इसके अलावा 1,43,625 मामले अभी सक्रिय हैं।

PunjabKesari

वहीं अब तक 62,59,008 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। देश में महज 24 दिन में 60 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। अमेरिका को इसमें 26 और ब्रिटेन को 46 दिन लगे थे। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 60.35 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 

PunjabKesari

संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है। कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी। 28 सितंबर को देश में कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। आईसीएमआर के मुताबिक, सोमवार को 6,87,138 नमूनों की जांच की गई थी। अबतक 20,25,87,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News