वैक्‍सीन आने के बीच देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 12,584 नए केस, 167 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आज वैक्‍सीन को देश के विभिन्‍न इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। वहीं, आज भारत में आज मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  ने नए मामलों में उल्‍लेखनीय कमी आई है। भारत में करीब सात महीने में 24 घंटे में सबसे कम 12,584 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179, हो गए।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 167 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,11,294 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.07 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

PunjabKesari


वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 जनवरी तक कुल 18,26,52,887 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,97,056 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। 

PunjabKesari


पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2933 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5445 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 206 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7823 रह गयी है तथा अब तक 2.37 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3711 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 307 घटकर 8967 रह गये हैं। राज्य में 2.76 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं छह और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3490 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7829 रह गये हैं तथा 4344 लोगों की मौत हुई है और 2.39 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4178 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1434 लोगों की मौत हुई है जबकि ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2950, राजस्थान में 2734, जम्मू-कश्मीर में 1910, उत्तराखंड में 1573, असम में 1061, झारखंड में 1047, हिमाचल प्रदेश में 959, गोवा में 747, पुड्डुचेरी में 638, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 365, चंडीगढ़ में 327, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 84, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News