Jammu-Kashmir: बारामूला की 124 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना का खतरा देश में अब धीरे- धीरे अब खत्म होता दिख रहा है।  ऐसे में सरकार की कोशिश कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की है। इसके लिए कई इलाकों में डोर टू डोर अभियान शुरू किया गया है, ताकी उन बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जा सके, जो स्वास्थ्य केंद्र पर आने में असमर्थ हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 124 साल की रेहति बेगम नाम की महिला को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। जम्मू कश्मीर के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस ने इस बात की जानकारी दी।  

PunjabKesari

बारामूला के डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट करते हुए कहा- डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन मुहिम के तहत रेहति बेगम ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। अधिकारियों के मुताबिक महिला के पास नो तो आधार था, न इलेक्शन कार्ड और ना ही कोई पहचान पत्र, लेकिन महिला के परिवार के पास राशन कार्ड है, जो आज़ादी से पहले का है  रेहति बेगम के वैक्सीन लगवाने की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी काफी तारीफ हो रही है। 

देश में कोविड-19 के 1.32 लाख नये मामले, एक दिन में 2,713 मरीजों की मौत
वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 1,32,364 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मामले बढ़ कर 2,85,74,350 हो गए हैं जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत से ऊपर हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,713 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,40,702 हो गई है जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या लगातार चौथे दिन 20 लाख से कम दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 20,75,428 जांच की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए हुई जांच की कुल संख्या 35,74,33,846 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 6.38 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 11 दिनों से यह दर 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.27 प्रतिशत हो गई है। देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 16,35,993 हो गई जो कुल संक्रमण का 5.73 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News