BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, 9 मार्च को लगवाया था पहला टीका

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। दूसरे चरण में 60 साल अधिक और 45 साल से उपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज को वैक्सीन का टीका लगवाया है। आडवाणी ने दिल्ली में स्थित एम्स पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इससे पहले उन्होंने पहली बार कोविड टीका 9 मार्च को लगवाया था।  

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी से पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कोरोना का टीका लगवाया था।

PunjabKesari

आपको बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News