कोरोना का पूरे देश में तांडव: हर मिनट आ रहे 117 केस, हर घंटे जा रहीं 38 जानें

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं जबकि इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। तीन अक्टूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।    

देश में हर घंटे आ रहे हैं 7038 नए कोरोना मरीज 
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाता जा सकता है कि देश में हर घंटे 7038 नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।  वहीं हर मिनट 117 नए कोरोना के मरीज जुड़ रहे हैं। जबकि हर घंटे 38 लोगों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। कोरोना की पिछली लहर से इसकी तुलना करें तो 17 सितंबर 2020 को कोरोना ने अपना पीक छुआ था। इस दिन 97,894 नए कोरोना मरीज आए थे। पिछली पीक के चरम के दौरान देश में हर घंटे सिर्फ 4,079 नए मरीज ही सामने आ रहे थे और हर मिनट 68 लोग कोरोना हो रहा है। 

स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत हुई
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,29,564 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

देश में टीका उत्सव के चौथे दिन टीके की 31.39 लाख से अधिक खुराक दी गईं
 देशव्यापी टीका उत्सव के चौथे दिन बुधवार को रात आठ बजे तक टीकों की 31.39 लाख से अधिक खुराक देने के साथ ही अबतक 11.43 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। तीनों राज्यों -महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) एवं उत्तर प्रदेश (1,00,17,650) में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 69,974 कोविड टीकाकरण केंद्र चालू हैं और पहले सक्रिय केंद्रों में औसतन 24,000 का इजाफा हुआ है। रात आठ बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक टीके की 11,43,18,455 खुराक दी गयी हैं। उनमें 90,63,976 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई हैं जबकि 56,03,568 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह 1,02,09,443 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 50,61,571 ऐसे कर्मियों को दूसरी खुराक भी दे दी गई है। इसके अलावा 45 साल से 60 साल के 3,73,34,924 और 8,94,077 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 4,34,13,349  और 27,37,547 लोगों को क्रमश: पहली एवं दूसरी खुराक दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News