साल के आखिरी दिन भी कम नहीं हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 21,822 नए मरीज और 299 मौतें

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,822 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,66,674 हो गए। पिछले 24 घंटों में 299 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,48,738 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 2,57,656 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 98,60,280 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

PunjabKesari

रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी है। डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 30 दिसंबर को 11,27,244 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 17,20,49,274 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

PunjabKesari

साल 2020 का अंत होने को है लेकिन कोरोनावायरस महामारी का अंत अब तक स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। भारत में एक दिन में आने वाले कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। दुनिया के कई देशों में मास वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। भारत में भी जल्द ही लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन का टिका मिलने की संभावना है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News