Covid-19 in India: देश में कोरोना के 11,666 नए केस, 123 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से सक्रिय मामले पौने दो लाख से कम रह गये हैं और इनकी दर महज 1.62 प्रतिशत रह गयी है। इस बीच देश में अब तक 23 लाख 55 हजार 979 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,666 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ सात लाख से अधिक हो गयी है।

PunjabKesari
राहत की बात यह रही कि इस दौरान 14,301 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 73 हजार 606 हो गयी। सक्रिय मामले 2,758 कम होकर 1,73,740 रह गये हैं । इसी अवधि में 123 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 847 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.94 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.62 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 633 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक 5006 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

PunjabKesari

राज्य में सक्रिय मामले अब 72,476 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.29 लाख हो गया है जबकि 20 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3663 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में इस दौरान 417 सक्रिय मामले कम हुए जिससे कुल सक्रिय मामले 44,624 हो गये हैं। वहीं 2556 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.20 लाख हो गयी है जबकि 32 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,894 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1501 रह गयी है। वहीं नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,829 हो गयी है। दिल्ली में अब तक करीब 6.22 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News