राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जिनके पास इंटरनेट नहीं, उन्हें भी मिलनी चाहिए टीकाकरण की सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ज़रूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि जिन गरीबों के पास इंटरनेट नहीं है और वे बिना पंजीकरण के पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पर आते हैं तो उनको भी टीका लगवाने का हक है और उन्हें इस हक से वंचित नहीं रखा जा सकता। 

PunjabKesari

गांधी ने कहा है कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है इसलिए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया 'वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर चल कर आने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News