राहुल गांधी का मोदी पर हमला, कहा- PM का ‘गब्बर सिंह टैक्स'' अब  ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स'' का रूप ले चुका है

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई खाद्य वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने के फैसले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स' अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स' का विकराल रूप ले चुका है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘घटती आमदनी और रोज़गार, ऊपर से महंगाई का बढ़ रहा प्रहार। 

प्रधानमंत्री जी का ‘गब्बर सिंह टैक्स' अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स' का विकराल रूप ले चुका है।'' अब दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा। साथ ही चेक जारी करने के एवज में बैंकों की तरफ से लिये जाने पर शुल्क पर भी जीएसटी देना पड़ेगा। 

अधिकारियों ने कहा कि माल एवं सेवा कर से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने वाली शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने दरों को युक्तिसंगत बनाने के मकसद से छूट वापस लेने को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियो के समूह की ज्यादातर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News