शादी के दिन दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया VIDEO, पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क;  पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है। उक्त महिला अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह जानकारी महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने मंगलवार को दी। लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था। हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है। उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News