ये किसान हैं, बेजुबान सरकारी संस्थान नहीं कि अपने दोस्तों को औने-पौने दाम में बेच दोगे: कन्हैया कुमार

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचने से रोके जाने के प्रयास को लेकर शनिवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया है, सुनो साहेब!! ये किसान हैं, बेजुबान सरकारी संस्थान नहीं कि अपने दोस्तों के हाथ औने-पौने दाम में बेच दोगे..सीपीआई नेता ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए हैं। 

 

PunjabKesari



उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, किसान कौन सा आपसे पंद्रह लाख मांग रहे या यह भी नहीं कह रहे कि उनके लिए साढ़े आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीद दो.. बस इतना कह रहे कि बिल में एक लाइन लिख दो कि एमएसपी से कम पर फसलों की खरीद गैरकानूनी होगी। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने की अनुमति दे दी गई और वे बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले हरियाणा में कई स्थानों पर पुलिस ने किसानों को रोकने के प्रयास के तहत पानी की बौछार और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News