नेशनल हेराल्ड : ईडी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार को दोबारा तलब किया

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार को सात अक्टूबर को दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में कर्नाटक के 60 वर्षीय पूर्व मंत्री से 19 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में पूछताछ की थी। ताजा समन ऐसे समय में सामने आया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा' 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश कर गई और राज्य में 21 दिनों तक चलेगी। शिवकुमार यात्रा के इस चरण के संचालन में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News