नैशनल हेराल्ड केस : सोनिया-राहुल को 100 करोड़ का आयकर नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: नैशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने सोनिया और राहुल को 100 करोड़ का आयकर नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर करीब 100 करोड़ रुपए की कर देनदारी है। एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (ए.जे.एल.) से संबंधित उनकी आय के पुनर्मूल्यांकन के बाद आयकर विभाग ने यह नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी आय में करोड़ों रुपए कम बताए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक सोनिया ने 155.4 करोड़ और राहुल ने 155 करोड़ रुपए की आय कम बताई है। यह आय उस आय से काफी अधिक है जिसे घोषित किया गया है।
PunjabKesari
वर्ष 2011-12 द्वारा दिए गए आयकर के पुनर्मूल्यांकन के अनुसार राहुल ने 68.1 लाख रुपए की घोषित आय का कर भरा था। आई.टी. सूत्र के अनुसार उनकी पार्टी के अन्य नेता ऑस्कर फर्नांडीज की आय 48.9 करोड़ पाई गई है। ए.जे.एल. की याचिका पर 16 को सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि राजधानी में आई.टी.ओ. के प्रैस एरिया में स्थित परिसर खाली करने संबंधी एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ नैशनल हेराल्ड समाचार पत्र के प्रकाशक एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (ए.जे.एल.) की याचिका पर 16 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News