नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता महिला की जिम में मौत, देशभर में शोक की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के बीकानेर में एक खौ़फनाक हादसा हुआ। जिम में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते हुए नेशनल खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई। यष्टिका ने गर्दन पर 270 किलो वजन उठाया था। इस दौरान उनका हाथ स्लिप हो गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वजन उनकी गर्दन पर गिर गया। इससे उनकी गर्दन टूट गई। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसा कैसे हुआ?

बीकानेर के नत्थूसर गेट स्थित द पावर हेडक्टर जिम में यष्टिका आचार्य अपनी रोज की प्रैक्टिस कर रही थीं। उन्होंने 270 किलो का वजन गर्दन पर उठाया था। जैसे ही उनका हाथ स्लिप हुआ, उनका संतुलन बिगड़ गया और पूरा वजन उनकी गर्दन पर गिर गया। इस घटना से यष्टिका को तेज झटका लगा और वह बेहोश हो गईं। जिम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यष्टिका की उपलब्धियां

कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। उनके परिवार में उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य (50), जो एक कॉन्ट्रैक्टर हैं, और उनके परिजन गहरे शोक में हैं।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, इसलिए एफआईआर नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News