राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिया इस्तीफा, बोलीं- 9 साल के कार्यकाल का अंतिम दिन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:07 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रेखा शर्मा ने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि प्रिय मित्रों आज राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अध्यक्ष के रूप में मेरे नौ साल के कार्यकाल का अंतिम दिन है। ये नौ साल मेरे लिए एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे हैं। एक साधारण पृष्ठभूमि से आकर एनसीडब्ल्यू में तीन कार्यकाल पूरा करने तक मैंने एक लंबा सफर तय किया है।

रेखा शर्मा ने NCW प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया पोस्ट में रेखा शर्मा ने कहा “यह यात्रा एक या दो पन्नों में बयां करने के लिए बहुत समृद्ध और गहन है। इसे न्याय देने के लिए कुछ किताबों की आवश्यकता होगी। इस दौरान, मुझे बहुत प्यार मिला, और मैंने यह भी सीखा कि आलोचना को कैसे संभालना है, जो इस कद के किसी भी काम का एक अनिवार्य हिस्सा है। सोशल मीडिया, अपनी स्वतंत्रता के साथ, कई बार निर्दयी हो सकता है, जिसमें लोग आपको या आपके काम को सही तरह से जाने बिना ही निर्णय दे देते हैं। काश उन्होंने मेरे प्रयासों और इरादों को बेहतर ढंग से समझने के लिए समय निकाला होता।”


रेखा शर्मा ने उम्मीद जताई कि महिला आयोग नए नेतृत्व में आगे बढ़ता रहेगा और भी अधिक प्रगति करेगा। उन्होंने कहा, “इस पद से हटते हुए मैं अपने साथ पुरानी यादें और संतुष्टि का भाव लेकर जा रहा हूं। मुझे विश्वास है कि एनसीडब्ल्यू नए नेतृत्व में और भी अधिक प्रगति करेगा।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शर्मा अगस्त 2015 से महिला आयोग से सदस्य के रूप में जुड़ी हुई हैं और 29 सितंबर 2017 से अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News