मोदी के संवाद कार्यक्रम के लिए 15 लाख कैडेंटों के ब्योरे जुटा रही है एनसीसी

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:05 PM (IST)

नई  दिल्ली: नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) पीएमओ के लिए तकरीबन 15 लाख कैडेटों के मोबाइल फोन नंबर और ई- मेल आईडी एकत्र कर रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीघ्र उनसे संवाद करने की उम्मीद है। एनसीसी रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने जब हाल में एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत से मुलाकात की तो उन्होंने कैडेट से संवाद करने की इच्छा जताई। पिछले महीने लेफ्टिनेंट जनरल सहरावत ने एनसीसी के सभी राज्य निदेशालयों को पत्र भेजकर उनसे कैडेटों के मोबाइल फोन नंबर और ई- मेल आईडी जैसे निजी ब्योरे जुटाने को कहा। 

यद्यपि अभी यह तय नहीं है कि प्रधानमंत्री इन कैडेंटों से कैसे संवाद करेंगे लेकिन इस बात के संकेत हैं कि वह वीडियो काफ्रेसिंग या नरेंद्र मोदी ऐप के जरिये ऐसा करेंगे। एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है। इसकी स्थापना1948 में की गई थी। सूत्रों ने बताया कि राज्य निदेशालयों ने तकरीबन 80 फीसदी कैडेटों के फोन नंबर और ई- मेल आईडी जुटा लिए हैं।  हालांकि, उन्होंने कहा कि कैडेटों को नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिये गए हैं। एनसीसी मुख्यालय ने राज्य निदेशालयों से वैसे कॉलेज छात्रों की सूची तैयार करने को अलग से कहा है जो एनसीसी का हिस्सा हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News