महाराष्ट्र के सप्तशृंगी मंदिर प्रबंधन ने गर्भगृह में जाने पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 03:22 PM (IST)

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध सप्तशृंगी देवी के मंदिर में अगले महीने की शुरुआत से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में केवल पूजा और आरती के दौरान ही प्रवेश मिल सकेगा। तीर्थ का प्रबंधन संभालने वाले श्री सप्तशृंग निवासिनी देवी न्यास ने  कहा कि मंदिर की पवित्रता को यथावत रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

PunjabKesari

महाराष्ट्र के ‘साढ़े तीन शक्ति पीठों' में से एक के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालु दर्शन करते हैं। न्यास के अध्यक्ष गणेश देशमुख ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मंदिर की पवित्रता को यथावत रखने के लिए न्यास ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह में न जाने देने का फैसला एकमत से लिया है।

PunjabKesari

यह नियम एक जनवरी से लागू होगा। श्रद्धालु गर्भगृह में केवल पूजा और आरती के दौरान ही जा सकेंगे लेकिन उसके लिए उन्हें कुछ विशेष परिधान में ही जाने की अनुमति मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि विशिष्ट व्यक्तियों को भी नियमों का पालन करना होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News